आज भी मैला ढोने पर विवश हैं दलित
March 29, 2007 at 10:28 pm 1 comment
आज भी मैला ढोने पर विवश हैं दलित
![]() |
![]() |
![]() वे छोड़ना भी चाहें तो काम छोड़ नहीं पा रहे हैं
|
ज़ाहिर है ऐसा कहने और करने वाली शांतिदेवी अकेली नहीं हैं.
सरकारी आंकड़ों के आधार पर देश में आज भी लगभग दस लाख लोग ऐसे हैं जो इंसानी मैला ढोकर गुज़ारा चलाते हैं.
आज भी हमारा समाज जाति के आधार पर बँटा हुआ है. अभी भी कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ नीची जाति के कहलाने वाले दलित ही करते हैं. समाज में बराबरी का दर्जा देना तो दूर आज भी उन्हें अछूत माना जाता है.
ग़लती से उनके छू जाने पर गंगाजल से शुद्धि आज भी एक कड़वी सच्चाई है. रामदेवी दूसरों से खुद को मैला ढुलवाना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती हैं- “मैं खुद क्यों करूँ, मैं तो साफ नहीं करूंगी. यह काम मेहतरानी से करवाऊँगी, सदियों से करती आई हैं तो वे ही करेंगी.”
![]() |
![]() ![]() |
देश में कई जगहों पर जाति व्यवस्था आज भी इस तरह क़ायम है कि अगर इससे कोई बाहर निकलना भी चाहे तो ये आसान नहीं है. शांति हालातों के चलते मजबूर और न चाहते हुए भी ये काम करती हैं- आखिर उनकी मज़बूरी क्या है?
शांतिदेवी बताती हैं, “एक बार काम छोड़ा तो इन्होंने हमें शौच के लिए खेतों में भी नहीं जाने दिया गया, दुक़ान में सामान नहीं ख़रीद सकते थे, खेतों में घास लेने भी नहीं जाने दिया जाता था, बच्चों को मारा, कुल मिलाकर हमें बहुत तंग किया गया.”
क्रूर व्यवहार
रायपुर ग्राम की प्रेमा मानती हैं कि ये एक कुप्रथा है और इसका खत्म होना जरूरी है. ज़रूरत है तो थोड़ी सरकारी सहायता की जो सिर्फ़ फाइलों तक ही सीमित रह जाती है.
![]() |
![]() ![]() |
वे कहती हैं, “बातों से नहीं हो जाता. फ्लश लगाने के लिए पैसों की भी ज़रूरत होती है. सन् 2001 से अब तक बहुत लोग आए लेकिन काम नहीं हो रहा. अभी तक किसी को पैसा नहीं मिला है.”
यूँ तो सरकार ने 1993 में इस नारकीय प्रथा को समाप्त करने के लिए क़ानून बनाया था और कई योजनाएँ भी चलाईं लेकिन देश के कई हिस्सों में खुलेआम इस कानून की अवेलहना हो रही है.
कानून के ठीक तरह से लागू न होने पर एस. मुरलीधर ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है.
वे कहते हैं, “1993 में जो क़ानून बना था, दस साल होने के बाद भी इसका पालन नहीं हो रहा है. ज़रूरत है कि क़ानून लागू हो और इनको नए सिरे से जीवन शुरू करने का अवसर दिया जाए.”
बीबीसी से साभार
Entry filed under: आरक्षण.
1.
miredmirage | March 30, 2007 at 1:41 pm
प्रेमा जी या उन जैसे जो भी और इसे कुप्रथा मनते हैं तो समाप्त क्यों नहीं करते? जब लोग किसी रोग से ग्रसित होते हैं तो क्या सरकार का मुँह देखते प्रतीक्षा करते हैं? शादियों में खर्च करने को तो हमारे पास पैसे हैं किन्तु फ़्लश लगवाने के लिये सरकार का मुँह देखते हैं! यदि हमें स्वयं ये काम करना पड़े तो सारे खर्चे छोड़ हम सबसे पहले फ़्लश लगवाएँगे।
घुघूती बासूती